शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraqi Army, IS, Terrorism
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अगस्त 2017 (18:17 IST)

इराकी सेना का ताल के 70% हिस्से पर कब्जा

इराकी सेना का ताल के 70% हिस्से पर कब्जा - Iraqi Army, IS, Terrorism
ताल अफार। इराकी सेना ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ताल अफार के 70 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है। ताल अफार सीरिया और आईएस के पूर्व गढ़ मोसुल के आपूर्ति मार्ग के बीच में पड़ता है, जहां सेना ने 20 अगस्त से अभियान शुरू किया है।
 
इराक के विदेश मंत्री इब्राहीम अल जाफरी ने फ्रांस के अपने समकक्ष जीन युवेस ली ड्रायन तथा फ्रांस के रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्रे ने बगदाद में कहा कि शहर के 70 फीसदी इलाकों को आतंकवादियों से मुक्त करा लिया गया है तथा ईश्वर की कृपा से बाकी बचे इलाकों को भी जल्द मुक्त करा लिया जाएगा।
 
गौरतलब है कि ताल अफार सीरिया और आईएस के पूर्व गढ़ मोसुल के आपूर्ति मार्ग के बीच में पड़ता है, जहां सेना ने 20 अगस्त से अभियान शुरू किया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गोंडा में 2 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित