गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraq
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (10:28 IST)

इराक ने मोसुल को वापस हासिल करने के लिए कार्रवाई शुरू की

इराक ने मोसुल को वापस हासिल करने के लिए कार्रवाई शुरू की - Iraq
मोसुल। इराक में सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले पुराने मोसुल शहर को वापस हासिल करने के लिए आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोसुल शहर आईएस के कब्जे वाला आखिरी शहर है और यह पिछले 8 महीने से आईएस के कब्जे में हैं। अमेरिकी सैन्य अधिकारी बैट मैर्क्क ने कहा कि इराकी सेना ने सोमवार को सुबह ही पुराने मोसुल शहर में आक्रमण शुरू कर दिया है। यह आईसएस का आखिरी शहर है। हमें सेना पर गर्व है।

मोसुल को लेकर अक्टूबर 2016 में लड़ाई शुरू हुई थी, तब से अब तक इराकी सेना 300 से भी अधिक आईएस आतंकवादियों को मार चुका है। संयुक्त राष्ट्र संघ का कहना है कि मोसुल के पश्चिमी हिस्से में बीते 2 हफ्तों में 230 नागरिक मारे जा चुके हैं।

अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पिछले 8 महीनों से इराक के दूसरे शहर मोसुल को आईएस से हासिल करने की कोशिश कर रही है। इराकी सेना इस शहर के पूर्वी हिस्से को बीते अक्टूबर महीने में ही जीत चुकी है।

हाल ही में इस इलाके से भागने में सफल हुए लोगों का कहना है कि पुराने मोसुल में हालात बेहद खराब हैं और सैकड़ों लोग खाने और पानी की कमी से जूझ रहे हैं। सुरक्षा बलों ने धीरे-धीरे मोसुल शहर के चारों ओर घेरा डालना शुरू कर दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि लड़ाई अभी जारी रहेगी, क्योंकि मोसुल और सीरियाई सीमा तक के क्षेत्र को सुरक्षित किया जाना है। बगदाद और मोसुल के बीच हाविजा कस्बा अभी भी आईएस के कब्जे में है। आईएस ने 2014 में मोसुल पर कब्जा करने के बाद इस क्षेत्र को खलीफा का क्षेत्र घोषित कर दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फ्रांस में मैक्रोन को मिला भारी बहुमत