• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Emmanuel Macro
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जून 2017 (11:31 IST)

फ्रांस में मैक्रोन को मिला भारी बहुमत

फ्रांस में मैक्रोन को मिला भारी बहुमत - Emmanuel Macro
पेरिस। फ्रांस के संसदीय चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन की पार्टी लॉ रिपब्लिक एन मार्श और सहयोगी डेमोक्रेटिक मूवमेंट पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है।

मध्यमार्गी मैक्रोन इसी साल मई में हुए राष्ट्रपति चुनावों में देश के पहले युवा राष्ट्रपति चुने गए थे। उन्हें 66.06 प्रतिशत मत हासिल हुआ था। मैक्रोन की पार्टी सालभर पहले ही अस्तित्व में आई थी और इसके कई सदस्यों ने पहले किसी सरकारी पद पर काम नहीं किया था।

3 मतदान सर्वेक्षणों में मैक्रोन की रिपब्लिक एन मार्श और उसके सहयोगी दल 577 सीटों वाली नेशनल असेंबली में 355 से 365 सीटें जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले ऐसे अनुमान लगाए गए थे कि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कंर्जेवेटिव रिपब्लिक और उसके सहयोगी दलों को 125 से 131 जबकि सोशलिस्ट पार्टी और उसके घटक दलों को 41 से 49 सीटें मिल सकती हैं।

पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष कैथरीन बार्बाडू ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पास अब साफतौर पर नेशनल असेंबली में बहुमत है और अब फ्रांस के लोगों से इमैनुएल मैक्रोन ने जो वादे किए थे, वे उन्हें पूरा कर सकेंगे।

इस बीच दक्षिणपंथी पार्टी फ्रंट नेशनल की नेता मैरीन ले पेन ने देश के संसद चुनाव में पहली बार जीत हासिल की है। मैरीन राष्ट्रपति चुनाव में भी उतरी थीं लेकिन उन्हें 33.94 फीसदी वोट मिले थे। मैरीन के साथ नेशनल फ्रंट के 7 और उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। (वार्ता)