दूरदराज इलाके में इंटरनेट चलेगा कमाल, फेसबुक का सोलर ड्रोन एक्विला हुआ लांच
फेसबुक के अनुसार उनके सोलर पॉवर से चलने वाले ड्रोन एक्विला का सफल परीक्षण किया जा चुका है। इस सफल प्रयोग के बाद, फेसबुक का दावा है कि दुनियाभर के सुदूर इलाकों में इंटरनेट की गति और प्रदर्शन जबरदस्त होगा।
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
यह परीक्षण एरिजोना के युमा में किया गया जहां ड्रोन 96 मिनिट तक उड़ता रहा। इसके विषय में फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी साझा की। ड्रोन एक सीमित इलाके में इंटरनेट के प्रदर्शन में सुधार कर पाएगा।
फेसबुक को इस नए प्रयोग से बहुत अधिक उम्मीदे हैं। यह जुकरबर्ग के महत्वाकांक्षी प्रयोगों में शामिल है। एक्विला 14 महीनों के अथक प्रयासों का नतीजा है। यह 60,000 फीट तक की ऊंचाई तक उड़ सकता है और 50 किमी के इलाके में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करेगा।