गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. international Space Station Astronaut
Written By
Last Modified: रविवार, 17 दिसंबर 2017 (19:59 IST)

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अंतरिक्ष यात्री रवाना

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अंतरिक्ष यात्री रवाना - international Space Station Astronaut
बाइकोनुर (कजाकिस्तान)। अमेरिका, जापान और रुस के तीन अंतरिक्षयात्रियों का एक दल आज छह माह के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) रवाना हुआ। रुसी अंतरिक्ष एजेंसी(रोस्कोस्मोस) द्वारा जारी किए गए फुटेज के अनुसार नासा के स्कॉट टिंग्ले, रोस्कोस्मोस के एंतोन एस्कोप्लरोव और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के नोरिशिगे कनाई ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 21 मिनट पर कजाकिस्तान के बाइकोनुर प्रक्षेपण स्थल से अंतरिक्ष यान सोयूज एम एस -07 से अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी।

वैसे आईएसएस के लिए ज्यादातर उड़ानों को अब करीब छह घंटे लगते हैं लेकिन ए तीनों प्रक्षेपण के समय इस प्रयोगशाला की अवस्थिति के चलते अधिक घुमावदार मार्ग अपना रहे हैं और उन्हें दो दिन लगेंगे। अंतरराष्ट्रीय समयानुसार यह यान मंगलवार को नौ बजे से पहले पहुंचेगा।

टिंग्ले (52) और कनाई (40) पहली बार अंतरिक्ष स्टेशन पर जा रहे हैं जबकि एस्कोप्लरोव (43) अनुभवी अंतरिक्षयात्री हैं। एस्कोप्लरोव ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह मार्च में होने वाले रुस के राष्ट्रपति चुनाव में अंतरिक्ष से वोट डालेंगे। उन्होंने कहा, 'हम अंतरिक्षयात्री चाहते हैं कि रुस के सभी सजग नागरिक राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लें।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फिलीपीन्स में तूफान के बाद भूस्खलन से 26 लोगों की मौत