• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, married to daughter, marriage
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (00:07 IST)

परिवार बढ़ाने के लिए पिता करेगा बेटी से शादी!

International news
वॉशिंगटन। प्यार किसी बंधन, सीमा को नहीं देखता है। वह सामाजिक मर्यादाओं को भी तोड़ता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका में सामने आया है। यहां प्यार एक पिता और बेटी में हुआ है, जिन्‍होंने एक-दूसरे से शादी का फैसला किया। उन्‍होंने खुद का परिवार शुरू करने का निर्णय लिया है।
 
एक वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका की एक महिला ने बताया कि वह किस तरह से अपने पिता से एंगेज हुई। वह दशकों से एक-दूसरे से अलग थे और जब वह 17 साल की थी, तब मिले थे। जब वह फिर एक-दूसरे से मिले तो उन्‍होंने खुद का परिवार शुरू करने का फैसला किया।
 
टेक्‍नोलॉजी की मदद से पिता और बेटी फिर से मिल पाए। उन्‍होंने कई सप्‍ताह तक एक-दूसरे से ऑनलाइन चैट किया। अपने पिता के बारे में एक मैगजीन में इस महिला ने बताया कि 'पहली बार अपने पिता को देखना बहुत अजीब और कंफ्यूज कर देने वाला था, लेकिन वे बहुत अच्‍छे दिखते थे। मैंने उन्‍हें अपने पिता की तरह देखा, उसके बाद अपने आप को उनकी तरह। मैं उस शख्‍स से मिली जिससे मैं इंटरनेट पर बात किया करती थी।
 
महिला ने फैसला किया कि वह एक सप्‍ताह उनके साथ रुकेगी। एक-दूसरे का उस तरह का साथ पाने के पहले इस महिला ने पिता को बता दिया कि वह उनका पहला प्रेमी है। अब आज वह एक एंगेज्‍ड कपल है और खुद के बच्‍चों को इस दुनिया में लाने की योजना बना रहे हैं। उनके रिश्‍तेदार इस रिश्‍ते के बारे में जानते हैं और उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।
 
मां को नहीं पता सारी बातें : अगर अंधेरे में कोई है तो वह है उसकी मां। इस महिला का कहना है कि एक बार वे न्‍यूजर्सी शिफ्ट हो जाएं, फिर वह अपनी मां को सबकुछ बता देगी। इस महिला को विश्‍वास है कि उसकी मां यह स्‍वीकार करेगी और निकट भविष्‍य में अपने नातियों से मिलने आया करेगी। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने दी 'वाघा सीमा' पर आतंकवादी हमले की चेतावनी