अफगानिस्तान में IS के 131 आतंकवादी मारे गए
मॉस्को। पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ जारी सैन्य अभियान के दौरान रविवार को कम से कम 131 आतंकवादी मारे गए।
रूस की संवाद समिति ने स्थानीय टीवी चैनलों के हवाले से जानकारी दी है कि नानगरहार प्रांत से आईएस के करीब 600 आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए शुरू किए गए सैन्य अभियान के दौरान 131 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
आईएस ने दो दिन पहले पाकिस्तान की सीमा से लगे अफगानिस्तान के कोट जिले में हमला किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया गया।
नानगरहार प्रांत के गवर्नर सलीम कुंदुजी ने टीवी चैनल को बताया कि सुरक्षाबलों के साथ आमने-सामने की लड़ाई में करीब 36 आतंकवादी मारे गए और विदेशी वायुसेना के हवाई हमलों में 95 अन्य आतंकवादी ढेर हो गए।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आज पांच आम नागरिक और सुरक्षाबल के सात जवान भी मारे गए। (वार्ता)