• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian woman dies in Dubai Shopping mall
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (11:48 IST)

दुबई गई भारतीय महिला की शॉपिंग मॉल में मौत

दुबई गई भारतीय महिला की शॉपिंग मॉल में मौत - Indian woman dies in Dubai Shopping mall
दुबई। दुबई में एक सम्मेलन में शिरकत करने गई 64 वर्षीय भारतीय महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वसंथा रेड्डी सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक शॉपिंग मॉल में गिर पड़ी और उसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।
 
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वसंथा अपने 68 वर्षीय पति सत्यनारायण रेड्डी के साथ दुबई आई थी। रोटरी क्लब कांफ्रेंस में शिरकत करने गए सौ प्रतिनिधियों में वे दोनों भी शामिल थे। पिछले 39 साल से शादी के बंधन में बंधा चेन्नई का जोड़ा पहली बार एक साथ विदेश यात्रा पर आया था।
 
सत्यनारायण रेड्डी के हवाले से समाचार पत्र ने कहा, 'हम पहली बार दुबई आए थे और मेरी पत्नी काफी खुश थी। हम दुबई मॉल में विभिन्न दुकानों पर जा रहे थे और फोटो खींच रहे थे। अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और वह गिर पड़ी। वह आराम करना चाहती थी क्योंकि उसे बहुत दर्द हो रहा था। हमने एंबुलेंस बुलाई और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी एंबुलेंस में ही मौत हो गई।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नाम में ही सबकुछ रखा है साहब...