शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hafiz Saeed's name not on list of militants handed over by US
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (07:50 IST)

अमेरिका ने पाक को सौंपी आतंकियों की सूची, हाफिज सईद का नाम नहीं...

अमेरिका ने पाक को सौंपी आतंकियों की सूची, हाफिज सईद का नाम नहीं... - Hafiz Saeed's name not on list of militants handed over by US
इस्लामाबाद। विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की जो सूची सौंपी है उसमें प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद का नाम नहीं है। गौरतलब है कि सईद मुंबई में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है।
 
सईद इस वर्ष जनवरी से पाकिस्तान में नजरबंद है। आतंकी गतिविधियों में सईद की भूमिका को लेकर उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम है।
 
विदेश मंत्री आसिफ ने संसद के उच्च सदन में एक सत्र के दौरान सीनेटरों को बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकियों की सूची सौंपी है जबकि हमने उन्हें करीब 100 आतंकवादियों की सूची सौंपी है।
 
आसिफ ने कहा, 'हक्कानी नेटवर्क सूची में सबसे ऊपर है लेकिन कोई भी आतंकी पाकिस्तानी नहीं है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
ताजमहल पहुंचे योगी आदित्यनाथ, पश्चिमी गेट पर लगाई झाड़ू