• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Guilty man sentenced to death
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (15:53 IST)

चीन में कार से कुचलकर ली थी 15 लोगों की जान, दोषी युवक को मिली मौत की सजा

चीन में कार से कुचलकर ली थी 15 लोगों की जान, दोषी युवक को मिली मौत की सजा - Guilty man sentenced to death
बीजिंग। चीन ने पिछले साल हुनान प्रांत के भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी कार से 15 लोगों को कुचलने के दोषी व्यक्ति को मंगलवार को मौत की सजा दे दी।


यांग जानयुन नाम के ‍व्यक्ति ने बीते साल सितंबर में अपनी लैंड रोवर कार से हेंगदोंग शहर के एक चौराहे पर पैदल जा रहे यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग घायल हो गए थे।

हुनान प्रांत की एक अदालत ने मंगलवार को कहा, उसने खतरनाक तरीके से लोगों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए यांग को सुनाई गई मौत की सजा पर तामील की। इससे पहले स्थानीय पुलिस ने यांग को प्रतिशोधी अपराधी कहा था। उस पर नशीली दवाओं, चोरी और जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे।
ये भी पढ़ें
आयकर विभाग ने कुर्क कीं 6900 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्तियां