शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ghibli is scared of the world competition to make photos took its toll
Last Updated : सोमवार, 31 मार्च 2025 (09:32 IST)

दुनिया से घबराई Ghibli, फोटो बनाने की होड़ ने निकाला दम, ऑल्टमैन ने कहा मेरी टीम को सोने दो

Ghibli
OpenAI के ChatGPT ने एक नया टूल लॉन्‍च कर इंटरनेट पर तांडव मचा दिया है। लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह ट्रेंड के सारे रिकॉर्ड तोड देगा। दरअसल, पूरी दुनिया में घिबली पर फोटो बनाने की होड़ ने कंपनी के कर्मचारियों का दम निकाल दिया है। दरअसल, कंपनी की एक नई सुविधा स्टूडियो घिबली (Ghibli Image) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसे इस्‍तेमाल करने वालों की ऐसी बाढ़ आ गई है कि ओपन एआई के सर्वर पर वाब काफी बढ़ गया है। ऐसे में कंपनी के सीईओ को खुद ट्वीट कर लोगों से गुजारिश करनी पड़ी कि हमारी बस कीजिए, हमारी टीम को भी कुछ आराम करने दीजिए। उन्हें सोने दीजिए प्लीज।

लोग घिबली पर फोटो बनाने को लेकर दीवाने हो रहे हैं। Studio Ghibli की मदद से सोशल मीडिया में लोग जमकर फोटो बनाकर डाल रहे हैं। मगर जैसे-जैसे इंटरनेट पर घिबली स्टाइल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, ओपनएआई (OpenAI) की टीम पर काफी प्रेशर आ गया है। कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपील की, 'क्या आप प्‍लीज थोड़ा रुक सकते हैं, हमारी टीम के लोगों को भी सोना है'

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या आप सब प्लीज इमेज बनाने में थोड़ी तसल्ली रख सकते हैं? यह आपका हमारे टूल को लेकर दीवानापन है, लेकिन हमारी टीम को नींद की बेहद जरूरत है'
 
आप कैसे बना सकते हैं Ghibli इमेज : ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें। नीचे दिए गए '+' आइकन से अपनी फोटो अपलोड करें। लिखें: इसे घिबलीफाई करो या इस फोटो को स्टूडियो घिबली थीम में बदल दो। थोड़े इंतजार के बाद आपको मिलेगा खुश कर देने वाला घिबली स्टाइल इमेज। फ्री में चैटजीपीटी इस्तेमाल करने वालों के लिए ये लिमिट अब तीन फोटो प्रतिदिन कर दी गई।

क्‍या है Ghibli स्टूडियो : 1985 में स्थापित स्टूडियो घिबली ने दुनियाभर में अपने हैंड-ड्रॉन ऐनिमेशन और भावुक कहानियों से लाखों दिल जीते हैं। माइ नेबर टोटरो, स्पिरिटेड अवे और प्रिंसेस मोनोनोके जैसी फिल्में सपनों दर्शकों को सपनों की दुनिया में ले जाती हैं। घिबली की यही खासियत है, जो उसे आर्टिफिशयल इंटेलेजेंस इमेज ट्रेंड (AI Image Trend) में इतना पॉपुलर बना रही है।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: ईद और मार्च के आखिरी दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें ताजा कीमतें