OpenAI खरीदने पर बढ़ी खींचतान, Elon Musk वापस ले सकते हैं प्रपोजल, पर रखी एक शर्त
दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क ने कहा है कि चैटजीपीटी विनिर्माता ओपनएआई यदि खुद को लाभ के लिए कार्यरत कंपनी बनाने का विचार छोड़ देती है वे इसे खरीदने की अपनी पेशकश वापस ले लेंगे। टेस्ला और एक्स जैसी कंपनियों का स्वामित्व रखने वाले मस्क ने कुछ दिन पहले ही 97.4 अरब डॉलर में ओपनआई को खरीदने की एक बड़ी पेशकश की थी।
हालांकि ओपनएआई के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैम आल्टमैन ने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि ओपनएआई बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। मस्क के वकीलों ने बुधवार को कैलिफोर्निया की एक अदालत में दायर एक दस्तावेज में कहा कि अगर ओपनएआई का बोर्ड यह तय करता है कि वह अपनी गैर-लाभकारी स्थिति को बनाए रखेगा और इसे लाभ के लिए कार्यरत कंपनी में बदलने की योजना को रोक देगा, तो मस्क अपनी बोली वापस ले लेंगे।" वकीलों की ओर से कहा गया कि अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसे अपनी संपत्तियों का सही मूल्य किसी बाहरी खरीदार से प्राप्त करना होगा।
ओपनएआई का नियमन एक गैर-लाभकारी बोर्ड करता है। इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक लाभ के लिए इंसान से बेहतर एआई का निर्माण करना है। ओपनएआई तेजी से एक बड़े व्यवसाय में बदला है। इसलिए, पिछले साल उसने अपनी संरचना बदलने की योजना बनाई, ताकि वह एक लाभकारी संगठन बन सके और अपना व्यापार बढ़ा सके। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma