Last Modified: पेरिस ,
शनिवार, 10 जनवरी 2015 (09:55 IST)
फ्रांस में और आतंकी हमलों का खतरा : ओलांद
पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कहा है कि जिहादियों का हमला बंद हो गया है लेकिन अभी खतरा बना हुआ है। फ्रांस में पिछले तीन दिनों में हुए हमलों में 17 लोग मारे गए हैं।
फ्रांस के कमांडो के हाथों कल तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद टेलीविजन संबोधन में ओलांद ने फ्रांसीसी सुरक्षाबलों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘फ्रांस में हमले का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।
फ्रांसीसी प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने एक अलग टीएफ 1 टेलीविजन पर कहा कि हमें गंभीर आतंकवादी खतरों का सामना करना पड़ रहा है। व्यंग्य पर आधारित पत्रिका शार्ली हेब्दो के कार्यालय पर बुधवार को आतंकवादी हमले में 12 लोगों के मारे जाने के बाद पेरिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। (भाषा)