पेरिस। फ्रांस के दक्षिणी इलाके से आतंकवादी संगठन से जुडे होने के संदेह के आधार पर सोमवार को कम से कम छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
फ्रांस के आंतरिक विभाग के मंत्री बर्नाड केजेनुवे ने कहा कि तोलोस्य और अल्बी क्षेत्रों में पुलिस की तरफ से चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान पांच दिन पहले राजधानी पेरिस के उत्तरी हिस्से से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि दिसंबर महीने में पेरिस स्थित एक व्यंग्य पत्रिका के कार्यालय पर हुए चरमपंथी हमले के बाद से फ्रांस में हाइ अलर्ट जारी है। हमले में सत्रह लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)