• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. facebook 44 languages options posts
Written By

फेसबुक पर डाल सकेंगे पोस्ट 44 भाषाओं में

facebook
फेसबुक ने अधिक से अधिक यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एक नई सुविधा प्रदान की है। अब आपको है अपनी भाषा चुनने की सुविधा। पूरी 44 भाषाओं में से आप अपनी भाषा चुन सकते हैं और अपनी पोस्ट डाल सकते हैं। 
 
सोशल मीडिया का बडा नाम फेसबुक ने अपने यूजर्स को यह सुविधा प्रदान की है वे अपनी पोस्ट को 44 भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकें। अपनी पोस्ट को लिखने के बाद आपको 'राइट पोस्ट इन अनदर ऑप्शन' (अन्य भाषा में लिखिए) पर क्लिक करना होगा। 
 
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश हमले के पीछे ISIS नहीं, पाक खुफिया एजेंसी का हाथ: बांग्लादेश