शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Face Book, What's App
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (19:04 IST)

फेसबुक पर लग सकता है भारी जुर्माना!

फेसबुक पर लग सकता है भारी जुर्माना! - Face Book, What's App
यूरोपियन यूनियन एंटीट्रस्ट रेगुलेटर्स ने फेसबुक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने व्हाट्स एप के अधिग्रहण के दौरान भ्रामक जानकारी दी और इस वजह से उसके टर्न ओवर का एक प्रतिशत जुर्माना उस पर लगाया जा सकता है। फेसबुक को आपत्तियां भेज दी  गई है। अगस्त में व्हाट्स एप ने अचानक अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करते हुए कहा कि वह कुछ युजर्स के फोन नंबर अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक से साझा करेगा।  जबकि फेसबुक ने व्हाट्स एप के विलय के दौरान संकेत दिए थे कि यूजर अकाउंट की जानकारियां नहीं मिलाई जाएगी। 


 
इस मामले की जांच ईयू डाटा प्रोटेक्शन ऑथोरिटीज़ ने शुरू कर दी है। जांच में यह बात सामने आई है कि फेसबुक की कथनी और करनी में अंतर है। फेसबुक और व्हाट्स एप के यूजर्स की आईडी को मिलाने की तकनीक उनके पास 2014 में ही मौजूद थी। 
 
आयोग का कहना है कि फेसबुक ने इरादतन ईयू के नियमों का उल्लंघन किया और गलत जानकारियां ईयू को दी। फेसबुक को जवाब देने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। अगर फेसबुक की लापरवाही साबित होती है तो उसे अपने कुल टर्नओवर का एक प्रतिशत जुर्माना भरना होगा। 
ये भी पढ़ें
साल 2016 : दुनिया ने माना भारत का लोहा