सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ex Afghan IT minister is delivering Pizza
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (12:14 IST)

पिज्जा डि़लीवरी कर रहे हैं अफगानिस्तान के पूर्व IT मंत्री, जानिए वजह...

पिज्जा डि़लीवरी कर रहे हैं अफगानिस्तान के पूर्व IT मंत्री, जानिए वजह... - Ex Afghan IT minister is delivering Pizza
अफगानिस्तान में पूर्व IT मंत्री सैयद अहमद शाह जर्मनी के लिपजिंग शहर में रह रहे हैं और पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहे हैं।
 
समाचार चैनल अलजजीरा के अनुसार, राष्ट्रपति अब्दुल गनी से मतभेद के बाद सैयद ने पिछले साल ही सूचना मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के कुछ समय बाद ही वे देश छोड़कर जर्मनी चले आए।
 
शुरुआत में सब अच्छे से चलता रहा, लेकिन पैसे की कमी होने के बाद उन्होंने पिज्जी डिलीवरी बॉय बनना तय किया। उनका कहना है कि डिलीवरी का काम करने में कोई शर्म की बात नहीं है। एक न्यूज एजेंसी से चर्चा में उन्होंने कहा कि वे जर्मनी सीखने के लिए पिज्जा बेंचने का काम कर रहे हैं।
 
सैयद ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में MSc किया है। साथ ही वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं। IT मंत्री रहते उन्होंने अफगानिस्तान में सेल फोन नेटवर्क को काफी बढ़ावा दिया था।
ये भी पढ़ें
पंजाब में सियासी संकट : देहरादून पहुंचे 4 बागी मंत्री, हरीश रावत से करेंगे मुलाकात