शराब टिप्पणी पर यूरो समूह प्रमुख ने जताया खेद
ब्रसेल्स। यूरो समूह के प्रमुख जेरून डेसबलुम ने अपनी उस टिप्पणी पर खेद जताया है जिसमें उन्होंने दक्षिणी यूरोपीय देशों के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये देश अपना धन 'शराब और महिलाओं' पर उड़ाते हैं। हालांकि जेरून ने इस्तीफे की मांगों को खारिज कर दिया।
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री और इटली के पूर्व प्रधानमंत्री मट्टेओ रेंजी ने जेरून की आलोचना करते हुए उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की है, वहीं यूरोपीय संसद के प्रमुख ने इस टिप्पणी की आलोचना करते हुए उसे 'नस्लवादी और लैंगिक' बताया है।
जेरून ने बुधवार को एएफपी को दिए गए एक बयान में कहा कि अगर मेरी टिप्पणी से किसी को कष्ट पहुंचा हो तो मुझे इसके लिए खेद है। यह एक तरह की साफगोई थी और इसे सख्त डच और कैल्विन संस्कृति के रूप में देखा जाए।
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि अगर यूरोप इस मामले में गंभीर होता तो जोरून को पहले ही पद से हटा दिया जाता। समाजवादी कोस्टा ने कहा कि यह अस्वीकार्य है कि कोई नस्ल, लिंग और किसी विदेशी मूल के संदर्भ में कुछ यूरोपीय देशों के बारे में ऐसा रख रखे और यूरो समूह का प्रमुख बना रहे। जोरून ने कहा है कि यूरो समूह के प्रमुख के पद से हटने का उनका कोई इरादा नहीं है। (भाषा)