ब्रिटेन : भारतीय मूल के उद्यमी प्रोफेसर के रूप में नियुक्त
लंदन। ब्रिटेन की बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी (बीसीयू) ने भारतीय मूल के उद्यमी मनोज लाडवा को मीडिया, व्यवसाय और राजनीति में उनकी विशेषज्ञता के चलते विजिटिंग प्रोफसर के रूप में नियुक्त किया है।
बीसीयू ने कहा कि भारत केंद्रित मीडिया संगठन इंडिया इंक ग्रुप के संस्थापक लाडवा विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रों को पढ़ाएंगे और मीडिया एवं पत्रकारिता में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी मीडिया टीम में भी शामिल रहे लाडवा को ब्रिटेन और भारत के बीच संबंधों में भारतीय समुदाय की भूमिका को रेखांकित करने के लिए भी जाना जाता है।
लाडवा ने कहा, मैं मीडिया और जनसंचार के क्षेत्र में बर्मिंघम इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया एंड इंग्लिश और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा किए जा रहे शानदार कार्य और भारत तथा भारतीय उद्यम के बीच संबंधों की मजबूती के लिए इसके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में योगदान के लिए खुद को अवसर मिलने पर गौरवान्वित महसूस करता हूं।(भाषा)