गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Encounter in Afghanistan, 15 militants killed
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मई 2020 (17:17 IST)

अफगानिस्तान में मुठभेड़, 15 आतंकवादी मार गिराए

अफगानिस्तान में मुठभेड़, 15 आतंकवादी मार गिराए - Encounter in Afghanistan, 15 militants killed
पुल-ए-आलम। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगार में सुरक्षाबलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच संघर्ष में 15 आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि 3 सैनिकों की भी मौत हो गई। प्रांतीय सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, संघर्ष गुरुवार को उस समय शुरू हुआ जब आतंकवादी सुरक्षा जांच चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने इससे पहले  कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के ठिकानों पर धावा बोल दिया।

सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 15 आतंकवादी मारे गए और 10 अन्य घायल हुए हैं। दोनों पक्षों के बीच चली मुठभेड़ में तीन सैनिकों की भी मौत हो गई और दो जवान घायल हुए हैं। तालिबान ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर में Lockdown बढ़ना तय, 10 से 20 दिन बढ़ेगा