• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Emirates Mars Mission: Hope spacecraft enters orbit
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (08:47 IST)

UAE ने रचा इतिहास, मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचाया अंतरिक्ष यान होप

UAE ने रचा इतिहास, मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचाया अंतरिक्ष यान होप - Emirates Mars Mission: Hope spacecraft enters orbit
अबूधाबी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक नया इतिहास रच दिया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का अंतरिक्ष यान 'होप' मंगल ग्रह के और करीब पहुंच गया है।

यूएई के पहले इंटरप्लेनेटरी अंतरिक्ष यान 'होप' (Hope Probe) ने मंगलवार देर रात सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में प्रवेश किया। खबरों के मुताबिक मंगल पर यूएई (UAE) का पहला मिशन मंगलवार को लालग्रह के और करीब पहुंचा और पहले प्रयास में ही सफलतापूर्वक कक्षा में प्रवेश कर गया।

'होप प्रोब' (Hope Probe) के नाम से जाना जाने वाले यूएई के मार्स मिशन ने एक संकेत भेजकर पुष्टि की कि यह कक्षा में प्रवेश कर चुका है। इसे लेकर मंगल मिशन (Hope Mars Mission) के ट्विटर अकाउंट से ट्‍वीट कर खुशी जताई गई।

ट्‍वीट में लिखा गया-  "सफलता! #HopeProbe के साथ संपर्क फिर से स्थापित हो गया है। मार्स ऑर्बिट इंसर्शन अब पूरा हो गया है।

जब अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा तो लाल ग्रह पर ऐसा करने वाला वह दुनिया का 5वां देश बन गया और अरब देशों में वे पहला देश बना।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में कोरोना से 4.66 लाख लोगों की मौत, ब्राजील में 23,439 नए मामले दर्ज