सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका में कोरोना से 4.66 लाख लोगों की मौत, ब्राजील में 23,439 नए मामले दर्ज
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (10:18 IST)

अमेरिका में कोरोना से 4.66 लाख लोगों की मौत, ब्राजील में 23,439 नए मामले दर्ज

Coronavirus | अमेरिका में कोरोना से 4.66 लाख लोगों की मौत, ब्राजील में 23,439 नए मामले दर्ज
वॉशिंगटन। अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रकोप से अब तक 4 लाख 66 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 2 करोड़ 71 लाख के पार पहुंच गया है। सवास्थ्य विभाग के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 91,762 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1455 लोगों की मौत भी हो गई हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 64 लाख 75 हजार 358 हो गई है तथा 23 लाख 25 हजार 383 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ से अधिक हो गई है जबकि करीब 4,64,941 लाख मरीजों की मौत चुकी है।
ब्राजील में कोरोना से 2.32 लाख से अधिक मौतें :  दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रकोप से 636 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2.32 लाख के पार हो गया है।
 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देश में कोरोना के 23,439 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,48,079 हो गई है। ब्राजील के अमजोनास स्टेट में कोरोना से 1 दिन में सर्वाधिक 113 लोगों की मौत हुई है। देश में सबसे अधिक आबादी वाले और कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य साओ पाउलो ने पब्लिक स्कूलों की कक्षाओं को फिर से खोल दिया है लेकिन छात्रों का स्कूल आना अनिवार्य नहीं है।

फ्रांस में मरने वालों की संख्या 80 हजार के पार : फ्रांस में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 80,000 के पार हो गई है। देश की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी सांते पॉब्लिक ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण कुल 439 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या 80,147 हो गई है।
 
फ्रांस में महामारी शुरू होने के बाद से अब तक कोरोनावायरस के 33 लाख 60 हजार 235 मामले सामने आए हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 18,870 मामले भी शामिल हैं। फ्रांस में कोरोना टीकाकरण 27 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 19 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। फ्रांसीसी अधिकारियों को उम्मीद है कि अगस्त तक 7 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। (वार्ता)