शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Egyptian girl sang a song to welcome Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: काहिरा , रविवार, 25 जून 2023 (00:19 IST)

मोदी के स्वागत में मिस्र की युवती ने गाया, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...

Narendra Modi
काहिरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर शनिवार को यहां उनके अभिनंदन के लिए आयोजित सार्वजनिक समारोह में मिस्र की एक युवती ने उन्हें हिंदी गीत- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे... गाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लयबद्ध मधुर गायन के लिए उसकी सराहना की।

भारतीय वेषभूषा में सजी उस युवती ने 1975 में बनी ‘शोले’ के इस गाने को पूरे तरन्नुम में गाया। मिस्र और भारत के दोस्ताना संबंधों को और प्रगाढ़ तथा व्यापक बनाने के उद्येश के साथ काहिरा आए मोदी ने और लोकप्रियता के नए कीर्तिमान बनाने वाली फिल्म शोले में प्रगाढ़ मित्रता को समर्पित इस गीत को मुस्कराते सुना और ‘वाह!’ कहकर युवती की गायकी की सराहना की।

यह गाना अभिनेता धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है और इसे पार्श्व गायक किशोर कुमार तथा मन्ना डे ने गाया है। फिल्म में संजीव कुमार, हेमा मालिनी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की दो दिन की राजकीय यात्रा पर आज ही अमेरिका से यहां पहुंचे। काहिरा के हवाई अड्डे पर मोदी के स्वागत के लिए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा कमाल मदबूली विशेष रूप से उपस्थित थे।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
क्या टल गया रूस में तख्तापलट का खतरा? वैगनर चीफ ने लड़ाकों को मॉस्को जाने से रोका, कहा- हम नहीं बहाना चाहते हैं खून