गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake, earthquake on Iran-Iraq border
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2017 (00:04 IST)

ईरान-इराक सीमा पर भूकंप में मृतकों का आंकड़ा 530 के पार

ईरान-इराक सीमा पर भूकंप में मृतकों का आंकड़ा 530 के पार - Earthquake, earthquake on Iran-Iraq border
सरपोल ए जहाब (ईरान)। ईरान-इराक सीमा पर राहतकर्मी मंगलवार को भी भूकंप के कारण मची तबाही का मलबा साफ करने में जुटे रहे। इस भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 530 से पार पहुंच गई है। ज्यादातर लोग उस इलाके में मारे गए हैं, जिसे 1980 में युद्ध के बाद फिर से बनाया गया था।
 
ईरान के स्थानीय समयानुसार, रात नौ बजकर 48 मिनट पर आए 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप से सबसे अधिक नुकसान केरमानशाह प्रांत के सरपोल ए जहब में हुआ है, जो ईरान और इराक को विभाजित करने वाले जगरोस पर्वतीय इलाके में स्थित है।
 
भूकंप में कई इमारतें ढह गईं, कुछ इमारतों की बाहरी दीवारों पर दरारें भी आई हैं। बिजली और पानी की लाइनें टूट गई हैं और टेलीफोन सेवाएं बाधित हैं। तेहरान के लड़ाके भी अन्य बचावकर्मियों की तलाश अभियान में मदद कर रहे हैं। मलबे की जांच के लिए श्वान दस्ते का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
सरपोल ए जहाब का अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और सेना ने खुले में एक अस्पताल स्थापित किया है। कई घायलों को तेहरान सहित अन्य शहरों में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, भूकंप से सेना की एक चौकी और सीमांत शहर की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं और अज्ञात संख्या में जवान मारे गए हैं।
 
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनी ने सभी सरकारी और सैन्यबलों को तत्काल प्रभावितों की मदद के लिए रवाना कर दिया है। ईरान के संकट प्रबंधन मुख्यालय के प्रवक्ता बहनाम सईदी ने सरकारी टीवी को बताया कि भूकंप से देश में 530 लोग मारे गए हैं और 7,460 अन्य लोग घायल हुए।
 
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र इराक के पूर्वी शहर हलबजा के 31 किलोमीटर बाहर और 23.2 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के कारण दुबई की गगनचुंबी इमारतें भी हिल गईं और यह भूमध्यसागरीय तट पर 1,060 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया।
 
इराक के गृहमंत्री के अनुसार, भूकंप से सात लोगों की मौत हुई है और 535 लोग घायल हैं। सभी देश के उत्तरी, अर्द्ध स्वायत्त कुर्द क्षेत्र के हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग ने ‘पप्पू’ शब्द के इस्तेमाल पर लगाई रोक