Last Modified: अंकारा ,
रविवार, 12 मार्च 2017 (11:57 IST)
नीदरलैंड्स पुलिस ने तुर्की की मंत्री को रोका
अंकारा। नीदरलैंड्स पुलिस ने तुर्की की परिवार कल्याण मंत्री फतमा बेतुल सायन काया के काफिले को नीदरलैंड्स की सीमा पर ही रोक दिया है। सीएनएन केबल टीवी नेटवर्क के चैनल सीएनएन तुर्क ने इस बात की जानकारी दी।
सीएनएन तुर्क के अनुसार परिवार कल्याण मंत्री ने जर्मनी में अपने कार्यक्रमों को समाप्त कर सड़क मार्ग से नीदरलैंड्स जाने का फैसला किया लेकिन नीदरलैंड्स की सीमा पर पहुंचते ही पुलिस ने उनके काफिले को प्रवेश करने से रोक दिया।
हालांकि डच टीवी प्रसारण ने फुटेज के माध्यम से दावा किया कि तुर्की की परिवार कल्याण मंत्री को नीदरलैंड्स में मौजूद तुर्की के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने से रोका गया। (वार्ता)