गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sukma attack: Rajnath not to play Holi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 12 मार्च 2017 (12:26 IST)

सुकमा हमला: राजनाथ नहीं खेलेंगे होली

सुकमा हमला: राजनाथ नहीं खेलेंगे होली - Sukma attack: Rajnath not to play Holi
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 12 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर होली नहीं खेलने का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गृहमंत्री 12 सीआरपीएफ के जवानों के मारे जाने से शोकाकुल हैं और होली नहीं खेलेंगे।
 
नक्सलियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगा कर जानलेवा हमला किया था जिसमें 12 जवान मारे गए थे और उसके बाद नक्सली उनके हथियार लेकर फरार हो गए थे।
 
घटना राजधानी से 450 किलोमीटर दूर भेज्जी पुलिस थाने के अंतर्गत कोट्टाचेरु गांव के निकट घने जंगल में सुबह 9.15 बजे की है, जब सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 112 जवान सड़क खोलने के कार्य में लगे हुए थे।
 
गृहमंत्री शनिवार को रायपुर गए थे, जहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले को 'कायराना हरकत' करार देते हुए कहा था कि इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। गृहमंत्री ने कहा था यह निर्णय लिया गया है कि शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली कुल अनुग्रह राशि 1 करोड़ रुपए से कम नहीं होनी चाहिए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
गोवा में भाजपा को मिले कांग्रेस से ज्यादा वोट, लेकिन...