रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dreger collides with Tanker in sea
Written By
Last Modified: सिंगापुर , बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (12:09 IST)

सिंगापुर के समुद्र में पोत से टकराया टैंकर

Dreger
सिंगापुर। सिंगापुर के समुद्री सीमा में बुधवार को एक निकर्षण पोत (ड्रेजर) और टैंकर की टक्कर हो गई। अधिकारियों ने कहा कि हादसे के बाद ड्रेजर के पांच नाविक लापता हो गए। कुछ दिन पहले इस इलाके में एक अमेरिकी युद्धपोत हादसे का शिकार हुआ था।
 
समुद्री और पत्तन प्राधिकरण (एमपीए) ने कहा कि चालक दल के चार चीनी और एक मलेशियाई सदस्य के लिए खोज अभियान शुरू चलाया जा रहा है। यह हादसा सिंगापुर के व्यस्त जलडमरू मध्य में हुआ है।
 
डोमिनिक में पंजीकृत ड्रेजर के आज तड़के पलटने के बाद उसमें सवार सात अन्य चीनी नाविकों को बचा लिया गया था और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
 
पत्तन प्राधिकरण ने कहा कि इंडोनेशिया में पंजीकृत टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन वह स्थिर है और इसके चालक दल के किसी सदस्य को चोट नहीं लगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इरमा प्रभावित सिंट मार्टिन से 170 भारतीय निकाले गए