1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump is a sexual predator, says Salman Rushdie
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , रविवार, 6 नवंबर 2016 (07:45 IST)

सलमान रश्दी बोले, ट्रंप हैं यौन शिकारी...

Donald Trump
न्यूयार्क। बुकर पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के लेखक सलमान रश्दी ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को यौन शिकारी करार दिया है और अमेरिकियों से अपना राष्ट्रपति चुनने के समय ध्यान देने का आह्वान किया।
 
साहित्यिक वेबसाइट ‘लिथुब’ पर डाले गए ऑनलाइन पोस्ट के अनुसार रश्दी ने कहा कि ट्रंप यौन शिकारी है, उन्होंने अपना टैक्स रिटर्न जारी नहीं किया है और उन्होंने अपने फाउंडेशन की रकम का इस्तेमाल अपने कानूनी शुल्क का भुगतान करने के लिए किया है।
 
इस वेबसाइट पर ट्रंप के बारे में 22 मशहूर लेखकों के विचार हैं। लंबे चुनाव अभियान के बाद चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है।
 
रश्दी ने यह कहते हुए अमेरिका से अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के समय ध्यान देने का आह्वान किया है कि ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि ट्रंप कैसे बर्ताव करेंगे न कि उन कुछ ई-मेलों पर जो क्लिंटन ने नहीं भेजे। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
गैस चैंबर बनी दिल्ली, परेशान केजरीवाल ने मांगी केन्द्र से मदद