• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (10:54 IST)

ट्रंप बोले, बच्चों को बचाने स्कूल के भीतर निहत्था भी चला जाता

ट्रंप बोले, बच्चों को बचाने स्कूल के भीतर निहत्था भी चला जाता - Donald Trump
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि बंदूकधारी से बच्चों को बचाने के लिए वह निहत्थे होते तो भी फ्लोरिडा स्कूल के भीतर चले जाते।
 
व्हाइट हाउस में देशभर के गर्वनरों से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मेरा वाकई यह मानना है कि मैं भाग कर वहां जाता, चाहे तब मेरे पास कोई हथियार नहीं होता तो भी। मेरा खयाल है कि इस कमरे में मौजूद ज्यादातर लोग यहीं करते...क्योंकि मैं आप में से अधिकतर को जानता हूं। लेकिन उन लोगों ने जो किया वह निंदनीय है।'
 
वह उस सशस्त्र उप शेरिफ की आलोचना कर रहे थे जो हमले के वक्त स्कूल में ड्यूटी पर था लेकिन उसने बंदूकधारी का सामना नहीं किया। इस महीने की शुरुआत में फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 17 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर छात्र थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सांवेर के पास बड़ा हादसा, 2 की मौत