शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. London Britain Explosion
Written By
Last Updated :लंदन , सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (19:57 IST)

ब्रिटेन की इमारत में हुए धमाके में 4 लोगों की मौत

ब्रिटेन की इमारत में हुए धमाके में 4 लोगों की मौत - London Britain Explosion
लंदन। ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में एक भीषण विस्फोट में एक तीन मंजिला इमारत तबाह हो गई। इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस ने विस्फोट का आतंकवाद से संबंध होने का खंडन किया है। ब्रिटेन के इस शहर में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं।


पुलिस ने लीसेस्टर के हिंकले मार्ग इलाके में कल शाम हुए इस विस्फोट को एक ‘बड़ी घटना’ के तौर पर घोषित किया है। इस मार्ग पर कई आवासीय और व्यावसायिक इमारतें मौजूद हैं। साथ ही यहां गुजराती मूल की आबादी बहुत ज्यादा है। लीसेस्टर लंदन से करीब 140 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने आज बताया कि इमारत में विस्फोट होने के बाद लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई। इस इमारत के भूतल पर एक सुपरमार्केट थी और ऊपरी दो मंजिलों पर फ्लैट बने हुए थे। लीसेस्टरशायर पुलिस ने एक बयान में बताया, इस स्तर पर चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और चार लोग अस्पताल में है। उनमें से एक की हालत नाजुक है।

पुलिस अधीक्षक शेन ओनेल ने चेताया है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि आपात स्थिति सेवाएं अभी खोज एवं बचाव अभियान चला रही हैं। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलबे में कोई फंसा हुआ है या नहीं। लीसेस्टरशायर दमकल एवं बचाव सेवा के समूह प्रबंधक मैट केन ने कहा कि इमारत की तलाशी के दौरान चार लोगों के शव मिले।

ब्रिटिश पुलिस का कहना है कि इस स्तर पर ऐसे कोई संकेत नहीं है कि विस्फोट का कोई रिश्ता आतंकवाद से है। पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘पुलिस और लीसेस्टरशायर दमकल व बचाव विभाग की संयुक्त जांच में विस्फोट के कारणों का पता लगाया जाएगा।’

इसमें कहा गया, ‘हम मीडिया और जनता से कहेंगे कि वह घटना की स्थितियों के बारे में अटकलें न लगाएं लेकिन इस वक्त इसके किसी आतंकी घटना से जुड़े होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सांबा में घुसपैठ का प्रयास किया नाकाम