मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, डोमिनिका हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत
सेंट जोंस। पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को उस समय बड़ा झटका लगा जब डोमिनिका हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।
डोमिनिका हाईकोर्ट में मेहुल चोकसी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा, एक कैरिकॉम नागरिक के तौर पर मेहुल चौकसी को जमानत दी जानी चाहिए।
याचिका में कहा गया कि चोकसी पर जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, उस तरह के अपराध जमानती हैं। बचाव पक्ष की ओर से यह भी कहा गया कि मेहुल चोकसी की सेहत ठीक नहीं है, ऐसे में उन्हें फ्लाइट का जोखिम नहीं लेना चाहिए।
इस पर राज्य के वकील लेनोक्स लॉरेंस ने कहा कि मेहुल चोकसी फ्लाइट रिस्क पर हैं और इंटरपोल से उसे नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में मेहुल चोकसी को जमानत नहीं दी जा सकती है।