हमने नहीं शुरू किया कूटनीतिक युद्ध : रूस
मॉस्को। रूस ने आज कहा कि उसने पश्चिमी देशों के साथ कूटनीतिक युद्ध शुरू नहीं किया। गौरतलब है कि ब्रिटेन में एक पूर्व जासूस पर नर्व एजेंट हमले को लेकर ब्रिटेन और अमेरिका समेत उसके सहयोगियों ने रूस के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।
इसके जवाब में रूस ने अमेरिका के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, रूस ने कोई कूटनीतिक युद्ध शुरू नहीं किया। उन्होंने कहा, रूस ने कभी भी प्रतिबंधों के जवाब में बदले की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की। (भाषा)