शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dhruvi Patel of America declared 'Miss India Worldwide' 2024
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (09:35 IST)

अमेरिका की ध्रुवी पटेल 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' 2024 घोषित

अभिनेत्री और यूनिसेफ की दूत बनना चाहती हैं ध्रुवी पटेल

अमेरिका की ध्रुवी पटेल 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' 2024 घोषित - Dhruvi Patel of America declared 'Miss India Worldwide' 2024
वॉशिंगटन। अमेरिका में 'कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम' की छात्रा ध्रुवी पटेल (Dhruvi Patel) को 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024' (Miss India Worldwide 2024) घोषित किया गया है। 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' भारत से बाहर आयोजित की जाने वाली सौन्दर्य प्रतियोगिता है। ध्रुवी हिन्दी फिल्मों में अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की दूत बनना चाहती हैं।
 
ध्रुवी ने कहा कि खिताब जीतना अभूतपूर्व सम्मान : न्यूजर्सी के एडिसन में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज पहनाए जाने के बाद ध्रुवी ने कहा कि मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतना अभूतपूर्व सम्मान है। यह ताज से कहीं बढ़कर है। ये मेरी विरासत, मेरे मूल्यों और वैश्विक स्तर पर दूसरों को प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है। सूरीनाम की लीजा अब्दोएलहक 'फर्स्ट रनरअप' रहीं जबकि नीदरलैंड्स की मालविका शर्मा को 'सेकंड रनरअप' घोषित किया गया।
'मिसेज' की श्रेणी में त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मुटेट विजेता : 'मिसेज' की श्रेणी में त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मुटेट विजेता रहीं, स्नेहा नांबियार 'फर्स्ट रनरअप' और ब्रिटेन की पवनदीप कौर 'सेकंड रनरअप' रहीं। किशोरियों की 'टीन' श्रेणी में ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेट को 'मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड' का ताज पहनाया गया। नीदरलैंड्स की श्रेया सिंह और सूरीनाम की श्रद्धा टेडजो क्रमश: 'फर्स्ट' और 'सेकंड रनरअप' घोषित की गईं।
 
सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयॉर्क की 'इंडिया फेस्टिवल कमेटी' द्वारा किया जाता है और इसका नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी नीलम और धर्मात्मा सरन ने किया। इस वर्ष यह 31वीं सौन्दर्य प्रतियोगिता थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शॉपिंग मॉल के एंट्री गेट पर की पेशाब, 26 हजार का जुर्माना