मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dawood Ibrahim
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , बुधवार, 26 अगस्त 2015 (11:50 IST)

पाक पत्रकार ने दाऊद पर किया यह सनसनीखेज खुलासा...

पाक पत्रकार ने दाऊद पर किया यह सनसनीखेज खुलासा... - Dawood Ibrahim
इस्लामाबाद। वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार आरिफ जमाल ने दावा किया कि वह कराची में भारत के मोस्ट वांटेंड आतंकी दाऊद इब्राहिम से दो बार मिल चुका है। जमाल ने यह भी खुलासा किया कि वह पाकिस्तान में बेखौफ घुमता है। आईएसआई और अन्य एजेंसियां उसकी सुरक्षा में तैनात रहती हैं।

इंडिया टुडे ने बातचीत में जमाल से कहा कि वह पाकिस्तान में प्रॉपर्टी का सबसे बड़ा कारोबारी है। मैंने उसका इंटरव्यू करने की कोशिश की थी, लेकिन नहीं हो सका।

मैं दाऊद से मिला, लेकिन उन्होंने मुझसे पहले ही वादा करवा लिया था कि मैं उससे हुई बातचीत को कहीं प्रकाशित नहीं करूंगा। जब मैं दाऊस के बंगले पर पहुंचा तो वहां उसके परिवार से कोई नहीं था। बहुत सारे नौकर और सुरक्षाकर्मी जरूर थे।

उन्होंने बताया कि दाऊद का सिक्योरिटी स्टाफ काफी प्रोफेशनल था और सभी अलर्ट रहते थे। यह बात साफ है कि पाकिस्तानी सेना के सपोर्ट के बिना दाऊद वहां नहीं रह सकता। सेना को इस बात की जानकारी थी कि मैं उससे मिल रहा हूं।

अमेरिका निवासी जमाल ने यह भी दावा किया कि दाऊद का भाई अनीस मेरा पड़ोसी था।

उनके मुताबिक, भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए पाकिस्तान दाऊद का साथ दे रहा है। पाक मीडिया में दाऊद के बारे में बहुत नहीं छपा है, लेकिन बड़ी संख्या में पाकिस्तानी उससे मिल चुके हैं। कराची में हर कोई उसे व्यक्तिगत तौर पर जानता है।