• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. David Camroon accepts of taking advantage of father's money
Written By
Last Updated :लंदन , शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016 (09:30 IST)

ब्रिटिश पीएम बोले, पिता के ऑफशोर धन से लाभ लिया

David Camroon
लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पनामा पेपर्स लीक के मद्देनजर कुछ दिन दबाव में रहने के बाद गुरुवार को स्वीकार किया कि उनके पिता द्वारा दूसरे देश में स्थापित कोष में उनकी 30000 पौंड की हिस्सेदारी थी।
 
कैमरन ने आईटीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से चार महीने पहले 2010 में अपना हिस्सा बहामा के ट्रस्ट को बेच दिया था।

उन्होंने कहा, 'मैंने उन सभी को 2010 में बेच दिया था क्योंकि अगर मैं प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं तो मैं नहीं चाहता था कि कोई कह सके कि तुम्हारे अन्य एजेंडे हैं, निहित स्वार्थ हैं।' (वार्ता)