• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. David Camroon
Written By

सावधान! शरणार्थियों में हो सकते हैं IS आतंकी

David Camroon
एक लेबनानी मंत्री ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को चेतावनी दी है कि प्रत्येक 100 सीरियाई प्रवासियों में दो आईएसआईएस के लड़ाके शामिल हैं। जिहादी शरणार्थियों के रूप में पश्चिमी देशों पर हमला करने के लिए छद्म रूप में यूरोप में पहुंच रहे हैं।
 
अगर यह अनुमान सही है तो इसका यह अर्थ हो सकता है कि ब्रिटेन ने 2020 तक जिन बीस हजार सीरियाई शरणार्थियों को अपने यहां शरण देने का वायदा किया है उनमें कम से कम 400 आतंकी शामिल होंगे। कैमरन को यह चेतावनी तब दी गई जब वे लेबनान और जॉर्डन में शरणार्थियों के शिविरों का दौरा कर रहे थे। 
 
डेलीमेल के बेरूत में राजनीतिक संवाददाता जैक डोयल का कहना है कि लेबनान के शिक्षा मंत्री इलियास बुसाब ने कैमरन के दौरे के दौरान उनसे भेंट की और उन्हें इस खतरनाक जानकारी से अवगत कराया। बुसाब ने कैमरन को यह भी बताया कि शरणार्थी शिविरों में आईएसआईएस आतंकवादी बच्चों समेत अपने आतंकवादियों को तुर्की और ग्रीस के जरिए यूरोप में प्रवेश करा रहे हैं। उनका कहना है कि आईएसआईएस का तेजी से फल-फूलना खतरे को और भी भयानक बना रहा है। मंत्री का कहना है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) ऐसा कर रहा है, यह उनकी प्रबल आशंका है कि वे ऐसा ऑपरेशन चला रहे हैं। 
 
लेबनानी मंत्री का कहना था कि आप यूरोप और अन्य देशों में जाकर पता लगा सकते हैं कि जो लोग शरण लेने के लिए आए हैं, उनमें दो फीसदी ऐसे हैं जो कि कट्‍टरपंथी हो सकते हैं। उनका कहना था कि ज्यादातर लोग यहीं से यूरोप के लिए गए हैं।
 
बुसाब का कहना है कि यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है और दुनिया को इसे लेकर सावधान हो जाना चाहिए और इसे रोकने के उपाय किए जाने चाहिए। अपने पहले दौरे पर लेबनान पहुंचे कैमरन ने कहा कि लाखों की संख्या में लोग बिना किसी मदद के खतरनाक तरीकों से यूरोप पहुंच रहे हैं। कैमरन से कहा गया कि आतंकी संगठन केवल लेबनान की सीमा तक ही नहीं रुकेगा और आपको जानकारी होने से पहले यूरोप में होगा।    
 
कैमरन का कहना है कि शरणार्थियों का सामना करने के अनुभव के दौरान उन्होंने अनुभव किया है कि वे लोग पर्याप्त रूप से संगठित नहीं हैं कि अपने आप ऐसा कर सकें। ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कहना है कि मेरा मानना है कि हम उनकी मदद अच्‍छी तरह से तभी कर सकते हैं जब वे वहीं रहें जहां हैं और वहीं उन्हें समुचित भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाए। कैमरन यह देखने के लिए लेबनान का दौरा कर रहे हैं कि ब्रिटेन की एक बिलियन पौंड की सहायता राशि का किस तरह से उपयोग किया जा रहा है।
 
चौबीस घंटे के इस दौरे में कैमरन लेबनान के बाद जॉर्डन भी गए और उन्होंने कहा कि 'वे खुद यहां आकर शरणार्थियों की कहानियों को सुनना चाहता हूं।'