शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China to deploy drones on Xinjiang border
Written By
Last Updated :बीजिंग , बुधवार, 3 मई 2017 (08:35 IST)

शिनजियांग की सीमा पर ड्रोन तैनात करेगा चीन

शिनजियांग की सीमा पर ड्रोन तैनात करेगा चीन - China to deploy drones on Xinjiang border
बीजिंग। चीन पीओके एवं अफगानिस्तान से लगे अपने शिनजियांग प्रांत की 5,600 किलोमीटर से अधिक की सीमा पर ड्रोन की तैनाती करेगा, निगरानी कैमरे स्थापित करेगा और कंटीले तार लगाएगा।
 
शिनिजयांग चीन का अशांत क्षेत्र है, जहां वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इस प्रांत के पड़ोस में पीओके, रूस और अफगानिस्तान हैं।
 
क्षेत्र के उप प्रमुख जेरला इस्लामुद्दीन ने कहा कि शिनजियांग लोगों को गैरकानूनी ढंग से सीमा पार करने से रोकने के लिए ड्रोन की तैनाती करेगा, निगरानी कैमरे स्थापित करेगा और कंटीले तार लगाएगा। 
 
सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ के अनुसार इस्लामुद्दीन ने कहा कि शिनजियांग को पड़ोसी देशों के साथ आतंकवाद संबंधी खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिवराज की टिफिन पार्टी, घर से खाना लाए मंत्री...