गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China sends Trump 'high praise' after letter to Xi
Written By
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (08:06 IST)

ट्रंप की चिट्ठी से खुश हुआ चीन...

ट्रंप की चिट्ठी से खुश हुआ चीन... - China sends Trump 'high praise' after letter to Xi
बीजिंग। चीन ने शी चिनफिंग को लिखे गए पत्र के लिए शुक्रवार डोनाल्ड ट्रंप की जमकर सराहना की और कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में परस्पर बातचीत की अद्वितीय भूमिका होती है।

चीन ने हालांकि इन बातों को खारिज कर दिया कि पदभार संभालने के बाद से अब तक अपने चीनी समकक्ष से बात नहीं करके अमेरिकी राष्ट्रपति ने शी की अनदेखी की।
 
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने संवाददाताओं से कहा, 'चीन को पत्र मिला है। चीन के राष्ट्रपति और लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं देने के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना करते हैं।'
 
20 जनवरी को शपथ लेने के बाद से ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दुनिया के 18 देशों के नेताओं से बात की लेकिन शी से अब तक उन्होंने बात नहीं की तो क्या इसे अनदेखी समझा जाए लू से जब इस बारे में पूछा गया कि तो वह इस सवाल को टाल गए।
 
लू ने कहा कि इस तरह के सवाल पर मेरी टिप्पणी की कोई जरूरत नहीं है। चीन और अमेरिका के बीच परस्पर संवाद द्विपक्षीय संबंधों में अद्वितीय भूमिका निभाते हैं। ट्रंप ने शी को पत्र लिखा है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ लेने के बाद शी ने उनको पत्र लिखा था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
37 अरब की धोखाधड़‍ी, नौ हजार से ज्यादा मामले दर्ज