गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China's Space Station Falling this week
Written By
Last Modified: बीजिंग , मंगलवार, 27 मार्च 2018 (12:56 IST)

चीनी प्रयोगशाला इस सप्ताह गिर सकती है धरती पर

चीनी प्रयोगशाला इस सप्ताह गिर सकती है धरती पर - China's Space Station Falling this week
बीजिंग। चीन की पहली प्रायोगिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला के 31 मार्च और 4 अप्रैल के बीच पृथ्वी पर गिरने की संभावना है। साथ ही इसके वायुमंडल में नष्ट होने की संभावना भी है। चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय द्वारा कल जारी एक बयान के अनुसार तियांगोंग-1 ने16 मार्च को आधिकारिक रूप से डेटा भेजना बंद कर दिया और वह अपने जीवन के अंतिम चरण में है।

बयान के मुताबिक  तियांगोंग या हेवनली पैलेस करीब 216.2 किलोमीटर की औसत ऊंचाई पर अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित है।  बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर और अन्य एजेंसी के अनुमानों के मुताबिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला के 31 मार्च और 4 अप्रैल के बीच वायुमंडल में प्रवेश करने की संभावना है। इसने शेनझोउ-8, शेनझोउ-9 और शेनझोउ-10 अंतरिक्षयान के साथ सफलतापूर्वक काम किया और कई प्रयोग किए।
ये भी पढ़ें
नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या