मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bus-truck accident in Nepal
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जुलाई 2018 (16:11 IST)

नेपाल में बस-ट्रक की टक्कर में एक भारतीय सहित 8 की मौत, 17 घायल

नेपाल में बस-ट्रक की टक्कर में एक भारतीय सहित 8 की मौत, 17 घायल - Bus-truck accident in Nepal
काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में चुमलिंगतार के पृथ्वी राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर होने से आठ लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। दुर्घटना उस वक्त हुई जब शुक्रवार को बस काठमांडू से स्यांगजा जा रही थी। पूर्वाह्न 11:55 बजे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो जाने से बस का संतुलन बिगड़ा और वह करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई।


उपाधीक्षक प्रभु प्रसाद ढाकल ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि कुछ लोगों की मौत उपचार के दौरान भरतपुर के पुराने मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। पुलिस ने छह मृतकों की पहचान कर ली है।

जिनमें पल्पा के 32 वर्षीय अर्जुन न्यूपाने, टानाहुन के 27 वर्षीय सुमीत श्रेष्ठ और कमला श्रेष्ठ, काठमांडू के 30 वर्षीय रेबिन गुरुंग, टानाहुन के 40 वर्षीय बानुराम तिवारी और भारत के बिहार से फिरोज मियां हैं। दो अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। घायलों को भरतपुर के पुराने मेडिकल कॉलेज और मनकामना अस्पताल में भर्ती किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा की रिहाई पर सजा समीक्षा बोर्ड ने फैसला टाला