औगाडौगु। बुर्किना फासो की राजधानी औगाडौगु में शनिवार देर रात बंदूकधारियों ने एक रेस्तरां पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए।
सूचना मंत्री रेमी डेनडजीनो ने रविवार को बताया कि बंदूकधारियों ने 'अजीज इंस्तांबुल रेस्तरां' पर हमला कर दिया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई एवं 8 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि हमले को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया था। (भाषा)