शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast on Kandhar Airport in Afghanistan
Written By
Last Updated : रविवार, 1 अगस्त 2021 (15:43 IST)

अफगानिस्तान में कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला

अफगानिस्तान में कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला - Blast on Kandhar Airport in Afghanistan
काबुल। अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े कंधार हवाई अड्डे पर शनिवार की रात को हुए रॉकेट हमलों के बाद रविवार को सभी उड़ानें स्थगित कर दी गईं।
 
एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार देर रात कंधार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे और उनमें से दो रनवे से टकरा गए। स्थानीय अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं और जल्द से जल्द रनवे की मरम्मत तथा फिर से खोलने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
दक्षिणी प्रांत कंधार की राजधानी कंधार शहर हाल ही में भयंकर झड़पों का गवाह रहा है क्योंकि तालिबान आतंकवादियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अफगानिस्तान की सरकार के सुरक्षा बलों ने भारी लड़ाई जारी रखी है। हाल के हफ्तों में प्रांत के कई उपनगरीय जिलों पर कब्जा करने के बाद आतंकवादी शहर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
शहर के मुख्य सरकारी अस्पताल के निदेशक दाऊद फरहाद ने रविवार को बताया कि शनिवार को कंधार शहर में भारी लड़ाई के दौरान तीन नागरिक मारे गए और दो महिलाओं और दो बच्चों सहित 10 नागरिक घायल हो गए।
 
अफगानिस्‍तान में आ रहा तालिबान राज : चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने देश की सेना (पीएलए) को चेतावनी दी है कि वह अफगानिस्तान में तालिबान राज के बीच शिंजियांग में उइगर विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार रहे।