गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in China factory
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 26 नवंबर 2017 (10:48 IST)

चीन की एक फैक्ट्री में भीषण धमाका, कई इमारतें ध्वस्त

चीन की एक फैक्ट्री में भीषण धमाका, कई इमारतें ध्वस्त - Blast in China factory
बीजिंग। चीन के पूर्वी प्रांत जेजियांग प्रांत में एक फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण धमाका हुआ। हादसे में कई इमारतें ध्वस्त हो गई तथा बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है।
 
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने स्थानीय अधिकारियों तथा चश्मदीदों के हवाले से कहा कि जियांगबेई जिले के निंगबो शहर में एक फैक्ट्री में स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे विस्फोट हुआ जिसमें कुछ इमारतें ध्वस्त हो गई। इसमें कई लोग हताहत हुए हैं। दमकल विभाग ने कहा कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
 
चीनी अखबार जेजियांग डेली के अनुसार इस विस्फोट में कई इमारतें ध्वस्त हो हो गयी हैं। पुलिस ने बताया कि इस इलाके की इमारतों को पहले ही गिराने का आदेश दिया गया था। सरकारी तथा स्थानीय मीडिया में जो तस्वीरें आ रही है उसमें इमारतों के मलबे भरे दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल पर कई दमकल हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अदालतें पत्नी को रखने के लिए पति को मजबूर नहीं कर सकतीं