शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in arms depots, Blast in Baghdad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जून 2018 (09:19 IST)

बगदाद में हथियारों के डिपो में विस्फोट, कम से कम 16 लोगों की मौत

Blast in arms depots
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के सदर सिटी जिले में स्थित हथियारों के डिपो में आज विस्फोट होने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए। सुरक्षा और चिकित्सकीय सूत्रों ने यह जानकारी दी।


बगदाद की सुरक्षा अभियान कमान ने एक बयान में बताया कि हथियारों के डिपो में विस्फोट हुआ है। सुरक्षाबलों ने विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक घर में रॉकेट ग्रेनेड और गोले समेत भारी हथियार बहुतायत में रखा हुआ था। इस कारण यह विस्फोट हुआ। ये हथियार एक सशस्त्र समूह के थे।

उन्होंने कहा कि विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है और तकरीबन 32 अन्य जख्मी हुए हैं। चिकित्सकीय सूत्रों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ितों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि विस्फोट बगदाद के उत्तर पूर्वी जिले में एक शिया मस्जिद के नजदीक हुआ है। चश्मदीदों ने कहा कि सदर सिटी जिले में विस्फोट की वजह से घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यह लोकप्रिय शिया धर्मगुरु मुकतदा सदर का गढ़ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
9 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, 9 दिन में मात्र 84 पैसे घटे दाम