• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bill English
Written By
Last Updated :वेलिंगटन , सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (12:30 IST)

बिल इंग्लिश होंगे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री

बिल इंग्लिश होंगे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री - Bill English
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से पिछले सप्ताह जॉन की द्वारा इस्तीफा देने की चौंका देने वाली घोषणा किए जाने के बाद सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी ने अनुभवी बिल इंग्लिश को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना है।
 
नेशनल पार्टी कॉकस ने इस निर्णय की पुष्टि करने के लिए सोमवार को बैठक की। इंग्लिश को वेलिंगटन में गवर्नमेंट हाउस में आधिकारिक रूप से सोमवार को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। स्टेट सर्विसेज मंत्री पाउला बेनेट को उपप्रधानमंत्री नामित किया गया है।
 
पार्टी अध्यक्ष पीटर गुडफेलो ने कहा कि बिल एवं पाउला बेहतरीन नेता हैं, जो अनुभव एवं नई सोच का अच्छा मिश्रण हैं तथा उनके नेतृत्व में न्यूजीलैंडवासियों को स्थायी सरकार से लाभ मिलते रहेंगे और यह सरकार परिवारों एवं व्यापारियों के लिए अच्छे परिणाम देने पर समर्पण भाव से ध्यान देती रहेगी।
 
गुडफेलो ने कहा कि शीर्ष स्थान पर इंग्लिश के काबिज होने से पार्टी अर्थव्यवस्था में विकास करने, रोजगार पैदा करने और स्कूलों, स्वास्थ्य सेवाओं एवं ढांचागत सुविधाओं जैसी विश्व स्तरीय सेवाओं में निवेश करने की सरकार को अनुमति देने को लेकर प्रतिबद्ध रहेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रवासियों की वापसी के लिए यूरोपीय संघ और माली में समझौता