• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bernie Sanders wins West Virginia
Written By
Last Modified: लुईसविले , बुधवार, 11 मई 2016 (09:17 IST)

वेस्ट वर्जीनिया में हिलेरी को झटका, बर्नी सैंडर्स जीते

Bernie Sanders
लुईसविले। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोकेट्रिक उम्मीदवारी की दौड़ में बर्नी सैंडर्स ने वेस्ट वर्जीनिया के प्राइमरी में जीत दर्ज कर हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ एक और विजय अपने नाम कर ली है। इस बीच, रिपब्लिकन डानेाल्ड ट्रंप ने भी इस राज्य में तथा नेब्रास्का में जीत दर्ज कर ली है।
 
वेस्ट वर्जीनिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी में आए परिणामों से हिलेरी के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई है। हिलेरी को राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी पार्टी की उम्मीदवारी पाने के लिए अभी 155 डेलीगेट्स की और जरूरत है। वर्तमान में उनके पास 2,383 डेलीगेट्स हैं। उन्हें यह आंकड़ा हासिल करने के लिए शेष प्राइमरी चुनावों में 17 प्रतिशत डेलीगेट्स और चाहिए।
 
सैंडर्स अब भी इस दौड़ में हौसला रखे हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को कैलिफोर्निया में प्रचार किया जहां सात जून को प्राइमरी होना है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तराखंडः सुप्रीम कोर्ट आज करेगा नतीजे की घोषणा