सामने आई बुध ग्रह की पहली तस्वीर, दिखी यह खास बात...
बर्लिन। यूरोप का BepiColombo मिशन पहली बार सूर्य के सबसे करीब मौजूद बुध ग्रह (Mercury) के 200 किमी ऊपर से गुजरा। इस दौरान मिशन बुध की पहली तस्वीर लेने में भी सफल रहा।
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, बेपीकोलंबो अभियान शुक्रवार को बुध ग्रह के गुरुत्व का इस्तेमाल करते हुए अंतरिक्ष यान को उसकी कक्षा में थोड़ा नीचे तक ले गया।
बुध ग्रह के पास हुए इस पहले फ्लाईबाई के दौरान ग्रह के पास सबसे करीबी अप्रोच शुक्रवार रात 11.34 बजे हुआ। इस दौरान स्पेसक्राफ्ट ने धरती पर ग्रह की तस्वीरें भी भेजी। इसके लिए हाई-रेजोल्यूशन वाले कैमरों का इस्तेमाल नहीं किया गया।
इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि बुध ग्रह पर जगह-जगह विशाल खड्ड हैं, जिनमें 166 किमी चौड़ा लेरमोनटोव क्रेटर (ज्वालामुखी विस्फोट से बना खड्ड) भी शामिल है।
चित्र सौजन्य : Bepi twitter account