बेल्जियम के ब्रसेल्स में आतंकी हमला, 2 की मौत
Brussels attack : यूरोपीय देश बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में संदिग्ध आतंकी हमले में 2 लोगों की मौत हो गई। बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने इसे आतंकी हमला बताते हुए घटना पर दुख जताया है।
मीडिया खबरों में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि गोलीबारी में मारे गए दोनों लोग स्वीडिश नागरिक थे। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटर से भाग गए। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। हमले की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
बेल्जियम के प्रधान मंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने मृतकों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि कारयतापूर्ण हमले के पीड़ितों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं।
यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हमले को कायरतापूर्ण हरकत बताया।
कहा जा रहा है कि मृतक स्वीडन की फुटबॉल टीम के प्रशंसक थे। हमले के बाद यूईएफए ने भी बेल्जियम और स्वीडन के बीच आयोजित क्वालीफाइंग मैच को रद्द कर दिया है।