• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. BBC presenter Victoria Fritz goes into labour after live broadcast
Written By
Last Updated :मैनचेस्टर , शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (10:33 IST)

लाइव शो में एंकर को प्रसव पीड़ा, दिया बेटे को जन्म

लाइव शो में एंकर को प्रसव पीड़ा, दिया बेटे को जन्म - BBC presenter Victoria Fritz goes into labour after live broadcast
मैनचेस्टर। बीबीसी बिजनेस चैनल पर न्यूज पढ़ते समय एंकर विक्टोरिया फ्रिट्ज को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। साथी सैली नुजेंट ने फ्रिट्ज को संभाला और कार्यक्रम को तुरंत रोका गया। इसके बाद फ्रिट्ज के पति को फोन किया गया जो ट्रेफिक जाम में फंसे थे। 
 
फ्रिट्ज की डिलिवरी की तारीख दिसंबर के पहले हफ्ते में थी। प्रसव पीड़ा शुरू होते ही सैली नुजेंट ने फ्रिट्ज को पकड़ा और चैनल ऑफ एयर करवाया। फ्रिट्ज के साथियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। 
 
सैली तब तक हॉस्पिटल में रहीं, जब तक उनके पति डेन वहां नहीं आ गए। फ्रिट्ज ने बच्चे के जन्म के बाद ब्रेकफास्ट न्यूज की टीम को मदद के लिए शुक्रिया कहा। 
 
फ्रिट्ज ने ट्वीट किया, 'सैली, नर्सों और ब्रेकफास्ट शो की टीम को शुक्रिया जिन्होंने बेटे की डिलिवरी करवाने में मेरी मदद की।'
 
सैली ने ट्वीट कर कहा कि ऑफिस में काम के दौरान क्या हुआ? आपको यकीन नहीं होगा। हमारी बहुत ही होशियार साथी फ्रिट्ज को ढेर सारी शुभकामनाएं।
 
प्रोड्यूसर केट मैकगॉफ ने भी ट्वीट कर कहा कि फ्रिट्ज को खूब सारी बधाइयां। कल मैं स्टूडियो जाऊंगी तो ये पक्का है कि बाकी साथी मजाक जरूर करेंगे। वे मुझसे बोलेंगे कि कहीं फ्रिट्ज जैसा मत करना।
 
ये भी पढ़ें
भिवंडी में इमारत ढहने से एक की मौत