• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Building collepsed in Bhivandi
Written By
Last Modified: ठाणे , शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (10:51 IST)

भिवंडी में इमारत ढहने से एक की मौत

भिवंडी में इमारत ढहने से एक की मौत - Building collepsed in Bhivandi
ठाणे। भिवंडी में बीती रात तड़के 3 मंजिला एक इमारत के ढहने से एक भिखारी की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि निजामपुरा इलाके में स्थित ‘समता’ इमारत बीती रात करीब 1.30 बजे ढह गई। इससे पहले इस इमारत को खतरनाक घोषित करने के बाद खाली कराया गया था।
 
ठाणे शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष ने जानकारी दी कि इमारत के ढहने से 53 वर्षीय मोहम्मद मोमिन की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना के समय वह इमारत के पास एक सड़क पर सो रहा था। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय नगर निकाय के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#नोटबंदी के बाद नकदी की सीमा तय कर सकती है सरकार